ये धरती ये गगन
फूलो से भरा चमन
कलकल करती नदियाँ
और उसकी धवल धार
समुद्र की लहरे
जगाये दिल में उदगार
पहाड़ो की ऊँची चोटी
बर्फ का उस पर सिंगार
हाँ मुझे तुमसे है प्यार l
कलकल करती नदियाँ
और उसकी धवल धार
समुद्र की लहरे
जगाये दिल में उदगार
पहाड़ो की ऊँची चोटी
बर्फ का उस पर सिंगार
हाँ मुझे तुमसे है प्यार l
वो बसंत की बहार
पुरवा की रसति बौछार
माटी से आती खुशबु
मन में आये अब कहदु
ऐसा नहीं कोई संसार
जहाँ ऋतुओ का मने त्यौहार
हाँ मुझे तुमसे है प्यार l
पुरवा की रसति बौछार
माटी से आती खुशबु
मन में आये अब कहदु
ऐसा नहीं कोई संसार
जहाँ ऋतुओ का मने त्यौहार
हाँ मुझे तुमसे है प्यार l
जहाँ अतिथि देवो भवः मान
सभी धर्मो का यहाँ सम्मान
जहाँ तरह तरह के व्यंजन
एक दूसरे का पूर्ण अभिनन्दन
संस्कृतियों का जहाँ खजाना
ये यथार्थ सभी ने जाना
स्वर्ग हो धरती का जहाँ
वो है प्यारा हिंदुस्तान
सिखाये जग को सदाचार
हाँ मुझे तुमसे है प्यार l
सभी धर्मो का यहाँ सम्मान
जहाँ तरह तरह के व्यंजन
एक दूसरे का पूर्ण अभिनन्दन
संस्कृतियों का जहाँ खजाना
ये यथार्थ सभी ने जाना
स्वर्ग हो धरती का जहाँ
वो है प्यारा हिंदुस्तान
सिखाये जग को सदाचार
हाँ मुझे तुमसे है प्यार l
वेद प्रकाश, मुम्बई,
No comments:
Post a Comment