Tuesday, April 24, 2018

लाज़िम है परछाईं उनके संग हो गई है...

कली और भौरों में जबसे जंग हो गई है।
तबसे गुलशन की रौनक बेरंग हो गई है।

जलकर राख हो गईं फसलें जबसे खेतों में,
बदहाली ये देख 'स्वयमं' ही दंग हो गई है।

अम्बुद, पवन और भानू में याराना को देख,
लाज़िम  है परछाईं  उनके संग हो गई है।

हथियारों की रौनक जबसे बाजारों में छाई,
तबसे  भूमंडल  में  आम  जंग हो  गई है।

सत्ता में चलता है जबसे एक व्यक्ति का सिक्का,
कोर-कमेटी  ख़ुद-सबकी-सब  भंग हो गई हैं।

Popular Posts

Internship

After learning typing from Hardoi and completing my graduation, I went to Meerut with the enthusiasm that I would get a job easily in a priv...