Thursday, September 3, 2009

मेरी पीड़ा की, मेरे इस विछोह की...

इतनी मुख्तर-सी मुलाकात भला
क्या राहत दे सकती है
जबकि वह समय करीब है,
जब मुझे तुमसे विदा लेनी होगी...
वह घड़ी आ चुकी है
अच्छा तो अलविदा-अलविदा...
यह सनाकपूर्ण कविता, यह विदाई कविता
जिसे मैं लिख रहा हूँ तुम्हारे एल्बम में...
संभवतः यही एकलौती निशानी होगी
मेरी पीड़ा की, मेरे इस विछोह की...


(यह प्रसिद्ध कविता रूस के महान कवि एम्.वाई. लोमोर्तोव ने लिखी थी...जिसको हिन्दी में संवाद प्रकाशन, मेरठ ने 'उसका अनाम प्यार' किताब में छापा है। मैंने इसे कई बार पढ़ा है।)

4 comments:

Anonymous said...

कल्पना एक आस और ओ़स सी जिन्दगी
परिवर्तन शाश्वत क्रम , निरंतर चलता उपक्रम
जीवन एक सच और मृत्यु अटूट बंधन,
आस एक प्यास और भूख एक मंथन
एक कोशिश की बदल दे
ये आबो हवा , शयद पवन चली
फिर वही बात निकली
कर लें एक कोशिश ............

Mishra Pankaj said...

bahoot khoob

Mishra Pankaj said...

you are today at
http://anand.pankajit.com

Vinay said...

बधाई, रचना सुन्दर बन पड़ी है

Popular Posts

Modern ideology

I can confidently say that religion has never been an issue in our village. Over the past 10 years, however, there have been a few changes...