Monday, July 13, 2009

अंतर बस इतना सा है!

हमें शांति भाईचारा से प्यार है
उन्हें इस पर एतराज है

हमें गीत, संगीत से लगाव है
उन्हें इससे अलगाव है

हमें अहिंसा, सत्य पर विश्वास है
उन्हें इस पर नहीं आस है

हमें अँधेरे, अत्याचार से इनकार है
वो मारामारी पर तैयार हैं.

हम हमेशा बातचीत के लिए तैयार हैं
वो करने लगते तकरार हैं.

हमें तो बस यही अंतर नज़र आता है
वर्ना रिश्ता निभाने में हमारा क्या जाता है.

5 comments:

Razi Shahab said...

khoobsurat ahsas

Mohammed Umar Kairanvi said...

बहुत अच्छा लिखा, विचार भी अच्‍छे हैं, परन्‍तु हर कोई समझदार नहीं होता, इसलिये यह नहीं समझ सका आपका इशारा किधर है, फिर भी अच्छा लिखने पर मेरी ओर से मुबारकबाद

कल्कि व अंतिम अवतार मुहम्मद सल्ल.
antimawtar.blogspot.com Rank-1
अल्लाह के चैलेंज
islaminhindi.blogspot.com Rank-2

निर्मला कपिला said...

बहुत सही और सकारात्मक अभिव्यक्ति है उनको भी समझ आ जायेगी कि यही सत्य है आभार्

Udan Tashtari said...

सही कह रहे हैं..शायद कभी समझें.

अनिल कान्त said...

बहुत खूब लिखा है

मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति

Popular Posts

Internship

After learning typing from Hardoi and completing my graduation, I went to Meerut with the enthusiasm that I would get a job easily in a priv...