कली और भौरों में जबसे जंग हो गई है।
तबसे गुलशन की रौनक बेरंग हो गई है।
तबसे गुलशन की रौनक बेरंग हो गई है।
जलकर राख हो गईं फसलें जबसे खेतों में,
बदहाली ये देख 'स्वयमं' ही दंग हो गई है।
बदहाली ये देख 'स्वयमं' ही दंग हो गई है।
अम्बुद, पवन और भानू में याराना को देख,
लाज़िम है परछाईं उनके संग हो गई है।
लाज़िम है परछाईं उनके संग हो गई है।
हथियारों की रौनक जबसे बाजारों में छाई,
तबसे भूमंडल में आम जंग हो गई है।
तबसे भूमंडल में आम जंग हो गई है।
सत्ता में चलता है जबसे एक व्यक्ति का सिक्का,
कोर-कमेटी ख़ुद-सबकी-सब भंग हो गई हैं।
कोर-कमेटी ख़ुद-सबकी-सब भंग हो गई हैं।
2 comments:
Bahot khub👌
Thanks.
Post a Comment