Monday, May 4, 2020

...कारिंदा, पार्ट-2


कारिंदा ज़मीदार का इतना अधिक भक्त था कि, कई दफ़े तो ज़मीदार साहब के आश्चर्य का ठिकाना न रहा। 

हुआ ये कि, एक शाम ज़मीदार ने अपनी बैठक से ही जोर से आवाज देकर उसे पुकारा। वह भागा-भागा, गिरते-पड़ते, जैसे-तैसे बैठक में पहुँचा।

ज़मीदार ने पूछा, 'क्या कर रहे थे?' 

कारिंदा बोला, 'मालिक, मैं तो कुंवें से पानी भर रहा था'। 

'फिर इतनी जल्दी कैसे आ गया?' ज़मीदार ने पूछा। 

कारिंदें का उत्तर सुनकर ज़मीदार फूले न समाए और उसे नक़द पुरस्कार से नवाज़ा।

कारण जानकर आपको चक्कर आ जाएगा- हुआ ये कि, कारिंदा ज़मीदार को ख़ुश करने के चक्कर में उनका ही गगरा (पीतल का घड़ा) रस्सी सहित कुंवें में फेंक कर उनकी बात जो सुनने आ गया था।

...उसी तरह प्रजातांत्रिक सरकारों में भी मंत्रीजी जैसे ज़मीदार और अफ़सर जैसे कारिंदें अपना और उनका नाम रोशन करने में व्यस्त हैं।

इति कथा समाप्तम!😊

No comments:

Popular Posts

Modern ideology

I can confidently say that religion has never been an issue in our village. Over the past 10 years, however, there have been a few changes...